युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
बक्सर : बिहार के बक्सर में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव के नहर के आहर में एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले […]
बक्सर : बिहार के बक्सर में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव के नहर के आहर में एक युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी.
मृतक महिला गांव के रहने वाले संजीत कोइरी की पुत्री माधुरी कुमारी बतायी जाती है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे महिला गांव के लोग अपने खेत की तरफ घूम रहे थे, तभी लोगों ने देखा कि नहर के आहार के पानी में युवती का शव दिखायी दे रहा है. लोगों ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाने की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. साथ ही पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो पता चला कि युवती महिला गांव के रहने वाले संजीत कोइरी की पुत्री माधुरी है. पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया.
वहीं पुलिस आसपास के लोगों से युवती के बारे में जानकारी लेने में जुट गयी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उसके मां-बाप के गांव के लोगों को बता रखा था कि उसकी बेटी माधुरी अपने मामा के घर गयी है. इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवती की हत्या कर आहार में फेंका गया है. उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. शव को छिपाने के लिए आहार में फेंका गया था. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि माधुरी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर उसके परिजनों ने उसकी हत्या कर दी है.