जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज, तैयारियां पूरी

बक्सर : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार का चुनाव पहले के चुनावों से कई मामलों में अलग है, क्योंकि इस बार निवर्तमान अध्यक्ष एवं महासचिव एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों पदों के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. सोमवार को सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2019 6:12 AM

बक्सर : जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. इस बार का चुनाव पहले के चुनावों से कई मामलों में अलग है, क्योंकि इस बार निवर्तमान अध्यक्ष एवं महासचिव एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इन दोनों पदों के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. सोमवार को सभी प्रत्याशी दिन भर परिसर का भ्रमण करते रहे तथा अपने समर्थन में मतदान की अपील करते दिखाई दिये.

हालांकि मतदाता किसी के समर्थन में खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे. इसके चलते हार-जीत का कयास लगाना मुश्किल है. वैसे सभी प्रत्याशी अपने को कम नहीं आंक रहे हैं. सबकी अपनी-अपनी दलीलें हैं. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि बाजी किसके हाथ लगती है.
मतदान के लिए बनाये गये तीन बूथ: संघ का चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जायेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शेषनाथ सिंह ने बताया कि मतदान के लिए 3 बूथ बनाये गये हैं. हर बूथ पर 4 पीठासीन पदाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. मंगलवार की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा.
शाम 5 बजे तक जो मतदाता लाइन में आ जायेगा उसे मतदान की पर्ची दे दी जायेगी, लेकिन निर्धारित समय के बाद किसी भी मतदाता को अंदर नहीं आने दिया जायेगा. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान हो इसके लिए आचार संहिता बनायी गयी है. किसी भी मतदाता को मोबाइल बूथ के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. मतदान के लिए मतदाताओं के पास स्टेट बार काउंसिल की तरफ से निर्गत पहचान पत्र होना चाहिए.
संयुक्त सचिव के लिए तीन पद सृजित
चुनाव में इस बार प्रत्याशियों की तादाद पहले की अपेक्षा ज्यादा है. कई पदों पर जहां प्रत्याशियों को पहले स्वतंत्र रूप से मनोनीत कर लिया जाता था, उन पदों पर भी प्रत्याशियों की संख्या बढ़ जाने के कारण मतदान कराया जायेगा. बताते चलें कि संयुक्त सचिव का 3 पद हैं, लेकिन प्रत्याशियों की संख्या 4 हो जाने की वजह से मतदान कराया जायेगा.
अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष विजयनारायण मिश्रा के अलावा शिवप्रकाश राय उर्फ शिवजी राय, सूबेदार पांडेय, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, रामकृष्ण चौबे, रघुनाथ प्रसाद केसरी एवं नागेंद्र कुमार मैदान में हैं. वहीं महासचिव पद के लिए निवर्तमान महासचिव गणेश ठाकुर के साथ ही अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार राय, जितेंद्र कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, रविंद्र कुमार रवि उर्फ रवि लाल, रवींद्र सिंह, वीरेंद्र प्रसाद उपाध्याय, दिवाकर मिश्र, बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय एवं राजू कुमार मैदान में हैं.
संयुक्त सचिव के लिए 3 पद सृजित है. लेकिन चार प्रत्याशियों असीम कुमार, संतोष कुमार, संतोष कुमार राय एवं अजय कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल कर दिया है. अब इस पद के लिए भी मतदान कराया जायेगा. हालांकि मतदाताओं को 3 प्रत्याशियों को चुनने की आजादी होगी.

Next Article

Exit mobile version