अपराधियों ने वरुणा स्टेशन पर सिग्नल किया लाल, ट्रेन रोकी

बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के वरुणा स्टेशन पर अपराधियों ने लूट को अंजाम देने के लिए सिग्नल के तार को काट कर लाल कर दिया. लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे है. हालांकि पुलिस लूट की घटना से इन्कार कर रही है. वह सिग्नल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 6:47 AM

बक्सर : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के वरुणा स्टेशन पर अपराधियों ने लूट को अंजाम देने के लिए सिग्नल के तार को काट कर लाल कर दिया. लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे है.

हालांकि पुलिस लूट की घटना से इन्कार कर रही है. वह सिग्नल का तार काटे जाने की बात कह रहे है. घटना रविवार की रात करीब एक बजे वरुणा स्टेशन की बतायी जाती है.
बताया जाता है कि शनिवार की रात वरुणा स्टेशन के समीप कुछ अपराधियों ने ट्रेन में लूटने के लिए अप लाइन का सिग्नल लाल कर दिया, जैसे ही अप की पटना-पुरना एक्सप्रेस वरुणा स्टेशन पर पहुंची तो ड्राइवर ने देखा कि सिग्नल लाल है. उसने ट्रेन को रोक दिया. साथ ही ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया.
वही ट्रेन रुकते ही स्कार्ट पार्टी ट्रेन से उतरकर मामले की जांच करने लगी. साथ ही स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे जवानों ने जांच करना शुरु किया. वहीं कंट्रोल को सूचना मिलते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. अधिकारी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये.
करीब एक घंटे के बाद परिचालन बाधित रहा. अधिकारियों ने अप की पटना-पुरना एक्सप्रेस को मेमो देकर आगे के लिए रवाना किया. साथ ही मामले की जांच में जुट गये. सिग्नल लाल होने की सूचना मिलते ही कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा करना पड़ा. अधिकारियों ने करीब एक घंटे के बाद सिग्नल को ठीक किया.
इसके बाद परिचालन सुचारु रुप से चालू किया गया. आरपीएफ सीनियर कमांडेंट वीसी मल्लिकार्जुना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. कई बिंदुओं पर जांच चल रही है. सिग्नल काटा गया या अपने टूट गया है. इसी भी जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस के तत्परता के चलते घटना नहीं घटी. उन्होंने बताया कि कुछ अपराधियों को चिह्नित किया गया है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version