होमगार्ड व बीजेपी नेता भिड़े, जवान ने 45 कारतूस चोरी का लगाया आरोप
बक्सर : नगर क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह पुल पर स्थित परिवहन चेक पोस्ट पर तीन लोगों ने मिलकर होमगार्ड के जवान चांद किशोर यादव की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि दो भागने में सफल रहे. होमगार्ड के जवान ने आरोप लगाया गया है कि भागने वाले […]
बक्सर : नगर क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह पुल पर स्थित परिवहन चेक पोस्ट पर तीन लोगों ने मिलकर होमगार्ड के जवान चांद किशोर यादव की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि दो भागने में सफल रहे.
होमगार्ड के जवान ने आरोप लगाया गया है कि भागने वाले उसकी 45 गोलियां ले भागे हैं. वहीं दूसरे पक्ष के कुंज बिहारी राय का आरोप है कि वह अवैध वसूली का विरोध कर रहे थे. जब पूछताछ किया तो होमगार्डों ने उनके साथ मारपीट की.
इसके बाद उन्हें पकड़कर थाने लाये. दोनों पक्ष ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. होमगार्ड चांद किशोर यादव ने कहा है कि वह परिवहन चेकपोस्ट पर पदस्थापित है. सोमवार की दोपहर पौने बारह बजे वह ड्यूटी पर अकेले ही तैनात था. इसी बीच एक व्यक्ति कुंज बिहारी राय आया और फोन कर दो अन्य लोगों को बुलाया.
इसके बाद तीनों लोगों ने बिना कुछ कहे होमगार्ड को पीटने लगे. मारपीट देख पोस्ट पर आराम कर रहे दो सिपाही जितेंद्र सिंह व रामाकांत सिंह आ पहुंचे. उनलोगों को आते देख तीनों भागने लगे. किसी तरह से जवानों ने भाजपा नेता कुंज बिहारी राय को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल हो गये.
दो फरार लोगों ने होमगार्ड के जवान के राइफल के पास रखे 45 गोलियां ले भागे.जबकि भाजपा नेता कुंज बिहारी राय ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि वह अपने निजी कार्य से भरौली जा रहे थे. इस दौरान उसने एक परिचित डीसीएम के ड्राईवर से बात की.तब उसने बताया कि उसने परिवहन कार्यालय से लोकल परिमिट का चलान कटा लिया है.
बावजूद परिवहन चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस के जवान 50-50 रुपये वसूल रहे है. तब मैं पोस्ट पर पहुंचा. वहां के प्रभारी अमित कुमार से मिलने की बात की. तब सिपाही चांद किशोर ने उन्हें रोका और पैसे की बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. आवाज सुनकर अमित कुमार बाहर आये. यह देख सिपाही मारपीट करने लगा.
इसके बाद झूठा इल्जाम लगा रहा है.कुंज बिहारी का दावा है कि चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरा में सभी वारदात रिकॉर्ड है. पुलिस मामले की जांच करे. नगर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.