बक्सर : जिला में वैसे दो दर्जन ईंट संचालक जिन्होंने अब तक रॉयल्टी जमा नहीं की है. उनके ऊपर शासन-प्रशासन का शिकंजा कसने जा रहा है. रॉयल्टी जमा नहीं करने वाले ईंट संचालकों की सूची तैयार कर ली गयी है, जिन्हें शीघ्र ही नोटिस जारी की जायेगी.
Advertisement
रॉयल्टी नहीं देनेवाले ईंट भट्ठा मालिकों पर होगी कार्रवाई
बक्सर : जिला में वैसे दो दर्जन ईंट संचालक जिन्होंने अब तक रॉयल्टी जमा नहीं की है. उनके ऊपर शासन-प्रशासन का शिकंजा कसने जा रहा है. रॉयल्टी जमा नहीं करने वाले ईंट संचालकों की सूची तैयार कर ली गयी है, जिन्हें शीघ्र ही नोटिस जारी की जायेगी. नोटिस जारी होते ही रॉयल्टी जमा नहीं करने […]
नोटिस जारी होते ही रॉयल्टी जमा नहीं करने वाले ईंट संचालकों की मुश्किलें बढ़ जायेगी. वैसे लोगों के खिलाफ खनन विभाग ने एक माह पूर्व करीब छह लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.
तब विभाग की इस कार्रवाई से रॉयल्टी जमा नहीं करने वालों के बीच दहशत व्याप्त हो गया था. बता दें कि बक्सर में बिहार सरकार की विभिन्न तरह के टैक्स या रॉयल्टी जमा किये बगैर ही ईंट भट्टा संचालकों द्वारा अपने-अपने भट्टा का संचालन बेधड़क किया जा रहा है. बिना रॉयल्टी जमा किये ईंट भट्टा संचालकों को खनन विभाग ने कई बार रॉयल्टी जमा करने का पत्र भेजा.
मगर पत्र भेजे जाने के बाद भी जिला में करीब दो दर्जन ईंट संचालक नियमों को तांक पर रखकर भट्टा चला रहे हैं. गत दिनों विभाग ने जब कुछ ईंट संचालकों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी तो बौखलाये ईंट भट्टा संचालक सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने की बात कहीं थी. मगर जैसे ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया, वैसे ही ईंट भट्टा संचालकों के विरोध का स्वर भी ठंडा पड़ गया.
दो दर्जन ईंट संचालकों के खिलाफ होगी प्राथमिकी
मगर एक बार फिर खनन विभाग ने रॉयलटी जमा नहीं करने वाले दो दर्जन ईंट संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी कराने की तैयारी में है. इसके लिये विभाग ने एक विशेष टीम गठित कर वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाखों रुपये का बकाया रॉयल्टी शुल्क ईंट संचालकों पर है. बकाया राशि वसूलने के लिये विभाग ने कमर कस लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement