युवक के खाते से उड़ा लिये 23 हजार

बक्सर : साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से 23 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इस बार ठगों ने राजपुर थाना के अकबरपुर गांव के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने उनके एसबीआइ के खाते से 23 हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 6:39 AM

बक्सर : साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से 23 हजार रुपये उड़ा लिये. साइबर ठगी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया गया है. इस बार ठगों ने राजपुर थाना के अकबरपुर गांव के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह को अपना निशाना बनाया. अपराधियों ने उनके एसबीआइ के खाते से 23 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिया है.

युवक ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि 23 जुलाई को उनके खाते से 23 हजार रुपये उचक्कों ने एटीएम के माध्यम निकासी कर ली. जब उसका मैसेज उसके मोबाइल पर आया तो देखा कि यूपी के बनारस जिले के एक एटीएम से दो बार में 23 हजार रुपये की निकासी की गयी है. जबकि उन्होंने किसी को अपने खाते के बारे में जानकारी नहीं दी है. साथ ही उनका एटीएम उनके साथ है.
इसके बावजूद भी उनके खाते से 23 हजार रुपये की निकासी की गयी है. उसके बाद उन्होंने बैंक का दरवाजा खटखटाया तो बैंक अधिकारियों ने बताया कि आपके खाते से एटीएम के माध्यम से दो बार में 23 हजार रुपये की निकासी की गयी है. हम कुछ नहीं कर सकते. आपको जो करना है आप कर सकते हैं. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना को लिखित दिया. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version