सत्येंद्र हत्याकांड में इटाढ़ी थानाध्यक्ष समेत दो सस्पेंड
बक्सर : भिखमपुर गांव में हत्या से पहले गोलीबारी की सूचना देने के बाद कार्रवाई नहीं करना इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एक एएसआइ शिव कुमार पासवान को महंगा पड़ गया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एएसआइ शिव कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अब वे पुलिस […]
बक्सर : भिखमपुर गांव में हत्या से पहले गोलीबारी की सूचना देने के बाद कार्रवाई नहीं करना इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एक एएसआइ शिव कुमार पासवान को महंगा पड़ गया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एएसआइ शिव कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अब वे पुलिस लाइन में अपनी सेवा देंगे. वहीं एसपी ने डीआइयू में पदस्थापित एएसआइ आलोक कुमार को इटाढ़ी का कमान सौंपा है.
एसपी द्वारा की गयी इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. बताया जाता है कि 4 जुलाई को भिखमपुर गांव के रहने वाले विजय नारायण सिंह के द्वारा इटाढ़ी थाना में एक मामला दर्ज कराया गया था. जिनमें कुंजन गिरी, प्रिंस गिरी, राधेश्याम गिरी, शिवदानी गिरी, जयप्रकाश सिंह, विकास सिंह, भोलू गिरी के खिलाफ जान से मारने और गोलीबारी का मामला दर्ज कराया गया.
कांड के दर्ज होने के बाद अनुसंधानकर्ता के लिए एएसआइ शिवकुमार पासवान और इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार को दिया गया. लेकिन दोनों के द्वारा किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं किया. इसी बीच 19 जुलाई को सभी आरोपितों ने विजय नारायण सिंह यादव के पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह यादव को गोली मार दी.
जबकि हत्या के दो दिन पहले ही विजय नारायण सिंह ने हत्या की आशंका जतायी थी. परिजनों ने इसकी सूचना इटाढ़ी थाना की पुलिस को भी दी थी. इसके बावजूद भी दोनों के द्वारा किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया. हत्या के बाद पता चला कि इस घटना में पुलिस की लापरवाही है तो इसका जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ सतीश कुमार को सौंपा गया, जब मामले की जांच की गयी तो इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एएसआइ शिव कुमार पासवान दोषी पाये गये. इसके बाद सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने जांच कर रिपोर्ट एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को सौंपा.
इसके बाद एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने इटाढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार और एएसआइ शिव कुमार पासवान को निलंबित कर दिया. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि दोनों ने शिक्षक की हत्या की घटना में लापरवाही बरती है. जांच के दौरान दोनों दोषी पाये गये. दोनों को तत्काल प्रभाव के लिए निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दोनों को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. वहीं इटाढ़ी थानाध्यक्ष की कमान आलोक कुमार को सौंपी गयी है. मामले की जांच की जा रही है.