19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनचालकों ने जाम की सड़क

बक्सर/नावानगर : बस कंडक्टर की पिटाई और जबरन एजेंटी वसूलने के खिलाफ सवारी वाहनचालकों ने गुरुवार को सिकरौल के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की. सुबह सात बजे से चालकों ने सड़क पर वाहन लगा कर आवागमन ठप कर दिया व सड़कों पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. जाम […]

बक्सर/नावानगर : बस कंडक्टर की पिटाई और जबरन एजेंटी वसूलने के खिलाफ सवारी वाहनचालकों ने गुरुवार को सिकरौल के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ रोषपूर्ण नारेबाजी की.

सुबह सात बजे से चालकों ने सड़क पर वाहन लगा कर आवागमन ठप कर दिया व सड़कों पर बैठ कर नारेबाजी करने लगे. जाम के कारण सिकरौल-बक्सर मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप रहा.

चालकों का कहना है कि एजेंटों की मनमानी के कारण चालक काफी परेशान हैं. जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक सड़क जाम का कार्यक्रम चलता रहेगा. वाहन चालकों ने बताया कि सिकरौल से बक्सर की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है. इस बीच में नहर विभाग ने पांच स्टैंडों की नीलामी कर दी है. नीलामी के कारण स्टैंड पर एजेंटों का दबदबा कायम है.

वाहनचालकों ने बताया कि सिकरौल स्टैंड को नहर विभाग ने दो लाख 43 हजार, पसहरा 10 हजार 800, नारायणपुर 2200, बसौली 10 हजार 500 व बड़का गांव स्टैंड को 2400 रुपये में नीलाम किया गया. नहर विभाग के एसडीओ का कहना है कि यह नीलामी कार्यपालक अभियंता के आदेश पर किया गया है. प्रदर्शनकारी वाहनचालकों का कहना है कि स्टैंड की नीलामी होने के बाद उनकी परेशानी बढ़ गयी है.

एजेंट जबरन वाहनों पर ओवरलोडिंग करा देते हैं. हर दिन बात-बात पर हाथापाई व तू-तू, मैं-मैं होता रहता है. इस बीच शरारती तत्वों ने बस कंडक्टर रामाकांत की बगही में पिटाई कर दी. प्राथमिकी दर्ज कराने इटाढ़ी थाना गये कंडक्टर को पुलिस ने फटकार लगा कर भगा दिया.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है और एजेंटी के मामले में कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. वाहन चालकों के आंदोलन के कारण सिकरौल बक्सर पथ पर गुरुवार को वाहनों का आवागमन ठप रहा. यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.शाम तक सड़क जाम स्थल पर कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा था. सड़क जाम में कमलेश पांडेय, जालिम सिंह, मनजी सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, सोनू पांडेय और मुरारी यादव सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें