रामरेखा घाट पर महिला की सोने की चेन छीनकर भाग रहा उचक्का धराया

बक्सर : शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार की सुबह एक महिला का सोने की चेन छिनकर भाग रहा उचक्कों को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार युवक मुफस्सिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2019 5:37 AM

बक्सर : शहर के रामरेखा घाट पर सोमवार की सुबह एक महिला का सोने की चेन छिनकर भाग रहा उचक्कों को लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया का रहने वाला उमेश कुमार सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि शिवपूरी मोहल्ले की रहने वाली रेखा देवी सोमवारी को लेकर पूजा करने के लिए रामरेखा घाट पर आयी थी.
पूजा करने के दौरान एक युवक आया और उनका सोने की चेन छिनकर भागने लगा. सोने की छिनता देख महिला उचक्के के पीछे दौड़ पड़ी और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उचक्का उमेश कुमार सिंह की तलाशी ली तो उसके पास से बच्ची का लॉकेट बरामद हुआ.
पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो उच्चके ने बताया कि भटवलिया गांव का रहने वाला राकेश कुमार है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि महिला का सोने की चेन छिनकर भाग रहा था. उसे पीड़िता के परिजनों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version