दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बक्सर:बिहार के बक्सरसे दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. मृतक के पिता के बयान पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज […]
बक्सर:बिहार के बक्सरसे दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है. मृतक के पिता के बयान पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है.
बताया जाता है कि कोरानसराय थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के रहने वाले मुनेश्वर सिंह यादव ने अपनी पुत्री आरसी कुमारी की शादी ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गायघाट के रहने वाले मूटन सिंह यादव के पुत्र सुरेंद्र सिंह यादव के साथ 21 मई 2019 को हिंदू रीति रिवाज के साथ किया. शादी के बाद से ही आरसी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद 23 अगस्त की रात आरसी कुमारी को जहर दे दिया गया. ससुराल वालों ने उसके जहर खाने की बात उसके पिता मुनेश्वर सिंह यादव को दिया.
साथ ही आरसी को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद ससुराल वालों ने आरसी का दाह संस्कार कर दिया. आरसी के पिता मुनेश्वर सिंह यादव ने पति सुरेंद्र सिंह यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी.
ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने पर हत्या का कारण बताया गया है. बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सूत्रों की माने तो आरसी देवी ने अपने जहर खा लिया था. इलाज से लेकर दाह संस्कार तक उसके पिता और मायके वाले मौजूद थे. मृतक के पिता झूठा मुकदमा दर्ज कराया है.