जिले में बनाये गये कुल 1324 मतदान केंद्रों में 1228 मतदान केंद्र विद्यालय परिसर में
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में लोकसभा आम के लिए गठित सुनिश्चित न्यूनतम सेवाएं (AMF) कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी.
बक्सर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में लोकसभा आम के लिए गठित सुनिश्चित न्यूनतम सेवाएं (AMF) कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. इस मौके पर डीएम ने मतदान केंद्रों की साफ-सफाई, मतदान कर्मियों के लिए भोजन पकाने वाले व मतदान केंद्र का मुख्य गेट व मतदान केंद्र के अलावे अन्य कमरों को खोलने वाले व्यक्ति को पूर्व से चिन्हित करने का निर्देश दिया गया तथा उनका नाम एवं मोबाइल नंबर केंद्र पर प्रदर्शित करने को भी कहा गया, ताकि मतदान कर्मी आवश्यकतानुसार उपयोग कर सकें. विद्यालय के अतिरिक्त अन्य भवनों में स्थित मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्ति मतदान कर्मियों के भोजन बनाने की जिम्मेवारी निकटतम मतदान केंद्रों के रसोइयां को देने का निर्देश दिया गया. डीएम ने बताया कि जिलें में कुल 1324 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिसमें से 1228 मतदान केंद्र विद्यालय परिसर में स्थित हैं. वैसे मतदान केन्द्र जो विद्यालय भवन में अवस्थित नहीं है यथा (आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन), अथवा जहां मतदान केन्द्र के अलावे अन्य कमरे नहीं है, पर शेड की व्यवस्था करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया.कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर को मतदान केंद्रों पर अधिष्ठापित मरम्मती योग्य चापाकल को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया, ताकि मतदान केन्द्र पर मतदान करने आए मतदाताओं को पानी की समस्या न हो. साथ ही प्रचंड गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी के अतिरिक्त व्यवस्था हेतु मिट्टी का घडा आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बीएलओ एवं सेक्टर पदाधिकारी के साथ नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कम मतदान वाले केंद्रों के आस पास स्वीप के माध्यम से 15-20 घरों में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बैठने के लिए मतदान के दिन अतिरिक्त कमरें खुलवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो होमगार्ड भी तैनात किये जायेंगे. एक जून को प्रचंड गर्मी को ध्यान में रखते हुए गर्मी एवं धूप से बचाव हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सभी मतदान केन्द्र पर स्वच्छ पीने का पानी, शेड, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, शौचालय, वेटिंग रूम, पंक्ति प्रबंधन की व्यवस्था इत्यादि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए किए जाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जाँच) बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर, वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर/डुमराँव, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है