पाइप फटने से सड़क पर बह रहा पानी

बक्सर : एक तरफ सरकार बूंद-बूंद जल संरक्षण को लेकर अभियान चला रही है. वहीं जिले में संबंधित अधिकारी जल संरक्षण की इस मुहिम को हवा निकाल रहे हैं. नगर के बीचो-बीच ज्योति प्रकाश चौक पर पेयजल आपूर्ति पाइप के फटने से हजारों लीटर पानी मुख्य सड़क पर प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. इस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 5:31 AM

बक्सर : एक तरफ सरकार बूंद-बूंद जल संरक्षण को लेकर अभियान चला रही है. वहीं जिले में संबंधित अधिकारी जल संरक्षण की इस मुहिम को हवा निकाल रहे हैं. नगर के बीचो-बीच ज्योति प्रकाश चौक पर पेयजल आपूर्ति पाइप के फटने से हजारों लीटर पानी मुख्य सड़क पर प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है. इस पर न तो नगर पर्षद ध्यान दे रहा है और न ही पीएचइडी.

इस कारण कई दिनों से हजारों लीटर शुद्ध पेयजल अवैध रूप से सड़कों पर बह रहा है. बहने वाले इस पानी के बीच से ही प्रतिदिन जिले के आला अधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी का ध्यान हजारों लीटर बह रहे पानी की ओर नहीं जाता है.
लोगों को शुद्ध पेयजल देने को लेकर बिछाये गये पाइप के लीकेज होने से मिलनेवाले पेयजल की शुद्धता पर सवाल उठ रहा है. स्थानीय लोगों ने विभाग को इसकी जानकारी भी दी है. इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने कार्य अब तक नहीं कराया है. सड़क पर बह रहे पानी के कारण राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version