मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने का लिया संकल्प
सहार : मुहर्रम को लेकर सहार एवं चौरी थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. वहीं सहार थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार एवं चौरी थाने में थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के संचालन में बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि मुहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाया […]
सहार : मुहर्रम को लेकर सहार एवं चौरी थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. वहीं सहार थानाध्यक्ष मनिंद्र कुमार एवं चौरी थाने में थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह के संचालन में बैठक आयोजित की गयी.
बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि मुहर्रम को शांति एवं सौहार्दपूर्वक मनाया जाये. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा इस दौरान शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की गलत गतिविधि अपनायी जायेगी, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने का संकल्प लिया.
बैठक में सीओ अशोक कुमार चौधरी, सहार मुखिया गोरख कुमार, सरपंच दरगाही राम, कोरन डिहरी सरपंच नितेश कुमार, उप मुखिया संहार रिजवान कुरैशी, पूर्व मुखिया इरशाद अहमद, दुलार चंद राम, वकील साह, पंकज कुमार, रवींद्र राय, अब्दुल शकूर, अजय सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, अजय कुमार ओझा, बबन चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.