स्कूल संचालक पर जानलेवा हमला, मामला दर्ज

बक्सर : शहर के चरित्रवन स्थित एक निजी स्कूल के संचालक पर पांडेयपट्टी रेलवे क्रॉसिंग के पास जानलेवा हमला का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें संचालक जख्मी हो गया. जख्मी संचालक का इलाज कराया गया. संचालक ने मामले को लेकर नगर थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 6:06 AM

बक्सर : शहर के चरित्रवन स्थित एक निजी स्कूल के संचालक पर पांडेयपट्टी रेलवे क्रॉसिंग के पास जानलेवा हमला का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें संचालक जख्मी हो गया. जख्मी संचालक का इलाज कराया गया. संचालक ने मामले को लेकर नगर थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है.

वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को स्कूल की बस चकरहंसी बच्चों को लाने के लिए जा रही थी. इसी दौरान चकरहंसी के रहने वाले नंदू पांडेय, लडु पांडेय, निक्की पांडेय के साथ पांच अज्ञात लोगों ने बस को हथियार के बल पर रोक लिया. इसके बाद सभी लोगों ने बस के शीशे पर हथियार से मारते हुए शीशा तोड़ दिया.
सभी ने चालक से स्कूल संचालक को बुलाने को लेकर दबाव बनाया. ड्राइवर ने इसकी सूचना अपने मालिक को दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्कूल संचालक मौके पर पहुंच गये. स्कूल संचालक जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपितों द्वारा प्रत्येक माह 20 हजार रुपये रंगदारी के रूप में मांग रहे थे.
बात नहीं बनने पर आरोपितों ने स्कूल संचालक पर धारदार हथियार से वार कर दिया. बचाव करने पर आरोपितों द्वारा डंडे से भी हमला किया. मारपीट के दौरान आरोपितों ने स्कूल संचालक के सोने की चेन और पर्स में रखा करीब 9 हजार रुपये छीन लिये. घटना को लेकर नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
नशे में किशोरी से अश्लील हरकत, गिरफ्तार
डुमरांव. कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा शराब के नशे में एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित थाना क्षेत्र के रेहियां गांव निवासी पवन कुमार यादव बताया जाता है.
थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि देर शाम किशोरी मोहल्ले के एक सरकारी चापाकल पर पानी भर रही थी. इसी दौरान नशे की हालत में आरोपित ने अकेले किशोरी को देखकर अश्लील हरकत करने लगा. किशोरी के चीखने-चिल्लाने के बाद मोहल्ले के लोग दौड़े तब तक आरोपी भाग खड़ा हुआ. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी की और बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया

Next Article

Exit mobile version