वार्ड पार्षद हत्याकांड में पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग
बक्सर : सात माह पूर्व हुई वार्ड पार्षद विजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस कारण पीड़ित के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. परिजन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत का भी […]
बक्सर : सात माह पूर्व हुई वार्ड पार्षद विजय वर्मा हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली हैं. इस मामले में अब तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस कारण पीड़ित के परिजनों में आक्रोश व्याप्त है. परिजन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तारी कर लेने का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक एक भी अपराधी को चिह्नित नहीं कर पायी है.
पुलिस इस घटना के बाद से कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है, लेकिन कुछ नहीं मिला. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अपने खुफिया को लगाया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है. कई बार छापेमारी की गयी, लेकिन वे भागने में सफल रहे. इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बता दें कि एक फरवरी की रात वार्ड नंबर 27 के पार्षद विजय वर्मा को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में परिजनों की तरफ से तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी थी, जिसमें पुलिस ने डिहरी के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.