कृष्णाब्रह्म में 50 लाख की शराब हुई बरामद

बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 लाख रुपये की शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक ट्रक, एक पिकअप और एक मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 8:09 AM

बक्सर : बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 लाख रुपये की शराब बरामद किया है. पुलिस ने एक ट्रक, एक पिकअप और एक मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. साथ ही उसकी कुंडली भी खंगालने में जुट गयी है.

पुलिस ने करीब 45 हजार विदेशी शराब की बोतलें बरामद किया है. बताया जाता है कि डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह को सूचना मिली कि डुमरांव अनुमंडल में शराब की खेप आने वाली है.
सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने सभी थानों की पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश दिया. साथ ही लगातार इलाके में गश्ती करने का भी आदेश दिया. इसी बीच एसडीपीओ केके सिंह को सूचना मिली कि ट्रक से शराब की खेप कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव इंजीनियर कॉलेज के समीप लायी जा रही है. इसी बीच ट्रक इंजीनियर कॉलेज के दीवार में धक्का मार दिया.
धक्का मारने के बाद चालक के द्वारा ट्रक को निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह नहीं निकला. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने कृष्णाब्रह्म थाना की पुलिस को लेकर इंजीनियर कॉलेज के पास छापेमारी की. जहां पुलिस को ट्रक दिखायी दिया. पुलिस जब ट्रक के पास गयी तो देखा कि वहां पर कोई नहीं है.
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक से 753 कार्टन शराब बरामद हुई. पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल भी बरामद हुआ. जब तक पुलिस जांच करती. फिर डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह को सूचना मिली कि नोनियापुरा गांव में पिकअप से शराब की खेप लायी गयी है.
सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ और कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोकामना प्रसाद ने नोनियापुर में छापेमारी की, जहां एक पिकअप से 175 कार्टन शराब बरामद हुई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो जगहों से शराब की खेप बरामद किया गया है. तस्करों को चिह्नित करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
दो दिनों से बिक्रमगंज में खड़ी थी ट्रक
शराब की खेप डुमरांव लाने के लिए तस्कर दो दिनों से इसकी फिराक में थे, लेकिन डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह को इसकी सूचना पहले ही मिल गयी थी कि डुमरांव अनुमंडल में शराब की खेप लाने की तैयारी की जा रही है. तब से लेकर डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने सभी थानों को अलर्ट कर दिया था.
पुलिस को अलर्ट देख तस्करों ने ट्रक को दो दिनों तक बिक्रमगंज में छिपाकर रखा था. साथ ही पुलिस की गतिविधि पर भी ध्यान दे रहे थे. जब पुलिस को सुस्त होता देखा तो तस्करों ने शराब की खेप डुमरांव अनुमंडल में ला दिया. अनुमंडल में आते ही पुलिस ने पूरे इलाके को पहले ही सील कर दिया था. इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version