बक्सरः बेखौफ बदमाशों ने 12 घंटे के अंदर दो दोस्तों को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज

बक्सरः दशहरा मेले को लेकर प्रशासनिक अमला चाक चौबंद होने के बाद भी नगर के मध्य में स्थित मल्लाह टोली में बेखौफ बदमाशों ने तांडव मचाया. 12 घंटे के अंदर दो लोगों को गोली मार दी गयी. एक को गोली तब मारी गयी जब वह बाइक से कहीं जा रहा था वहीं दूसरे को तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2019 2:03 PM

बक्सरः दशहरा मेले को लेकर प्रशासनिक अमला चाक चौबंद होने के बाद भी नगर के मध्य में स्थित मल्लाह टोली में बेखौफ बदमाशों ने तांडव मचाया. 12 घंटे के अंदर दो लोगों को गोली मार दी गयी. एक को गोली तब मारी गयी जब वह बाइक से कहीं जा रहा था वहीं दूसरे को तब जब वह अपने घर में था. दोनों का अभी उपचार चल रहा है. घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. घटना सोमवार की रात तकरीबन साढ़े 12 बजे की है.

मिली जानकारी के मुताबिक, मल्लाह टोली निवासी बीरबल चौधरी के पुत्र भोला चौधरी बाइक से कहीं से आ रहे थे. इसी बीच उन्हें गोली मार दी गयी. घायल के बड़े भाई अमित चौधरी ने बताया कि मामला पूर्व के विवाद से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि वे लोग मछली बेचने का कार्य करते हैं. चार दिन पूर्व उनका स्थानीय दीपू चौधरी, राजू चौधरी, ललक चौधरी, गोरख चौधरी समेत अन्य लोगों से विवाद हुआ था.

उसी विवाद को लेकर उन दोनों के बीच तनातनी थी. आज जब उनका छोटा भाई बाइक से आ रहा था तभी दीपू तथा राजू ने ने उसे बुलाया तथा गोली मार दी. उन्होंने बताया कि सभी शराब के नशे में धुत थे. गोली मारने के बाद सभी आराम से भाग निकले.

सदर अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डीएन पांडेय ने बताया कि घायल को पैर में गोली लगी है. परिजनों के अनुरोध पर उसे अन्यत्र रेफर कर दिया गया है. मामले में नगर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, पीड़ित का फर्द बयान प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही बयान प्राप्त होता है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं मल्लाह टोली निवासी सोनू चौधरी (25) को घर में चार पांच की संख्या में अपराधियों ने घुसकर गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version