दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने की अब मिलेगी ”सजा”, दर्ज हुई प्राथमिकी, …जानें क्या है मामला?

बक्सर : दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने और बिना लाइसेंस के मूर्ति रखनेवालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम के निर्देश पर बक्सर सीओ सत्येंद्र सिंह के बयान पर चार पूजा समितियों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 6:31 PM

बक्सर : दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बिना अनुमति डीजे बजाने और बिना लाइसेंस के मूर्ति रखनेवालों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम के निर्देश पर बक्सर सीओ सत्येंद्र सिंह के बयान पर चार पूजा समितियों के खिलाफ नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है.

पुलिस को दिये आवेदन में बताया गया कि शहर के चार पूजा समिति कुंवर कला पूजा समिति, अलका सिनेमा दुर्गा पूजा समिति, कचहरी गेट के सामने पूजा समिति और मल्लाह टोली के वीर एकलव्य पूजा समिति द्वारा बिना लाइसेंस लिये मूर्ति स्थापित की गयी थी. साथ ही बिना अनुमति लिये विसर्जन के दौरान डीजे बजाकर मूर्ति का विसर्जन किया गया. हालांकि, कई बार बैठक में सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेने के लिए निर्देश दिया गया था. चार पूजा समितियों से कई बार लाइसेंस की मांग की गयी थी. लेकिन, किसी पूजा समिति ने लाइसेंस देना मुनासिब नहीं समझा. वहीं, नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीओ के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जल्द सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version