बक्सर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गंगा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक तस्कर को 45 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव का रहने वाला गुड्डु कुमार सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर उत्पाद विभाग की पुलिस गंगा चेक पोस्ट के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी.
Advertisement
45 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बक्सर : उत्पाद विभाग की पुलिस ने गंगा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक तस्कर को 45 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव का रहने वाला गुड्डु कुमार सिंह बताया जाता है. बताया जाता है कि […]
इसी बीच चेक पोस्ट के महज कुछ दूरी पर एक युवक बैग लेकर ऑटो से उतरा. पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस ने दौड़कर युवक को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके बैग से 45 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. साथ ही पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
उत्पाद इंस्पेक्टर संजय प्रियदर्शी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. तस्कर बहुत दिनों से चेक पोस्ट से पहले ही उतरकर शराब लेकर भाग जाता था. पुलिस को युवक पर शक हुआ और जांच किया गया तो तस्कर के पास से 45 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि तस्कर यूपी से शराब खरीदकर अपने गांव में सप्लाइ करने का काम करता था. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement