शॉर्ट सर्किट से सब्जी दुकान में लगी आग
बक्सर : शहर के सब्जी मंडी में बुधवार की देर रात अचानक ट्रासफॉर्मर की चिनगारी से दो सब्जी दुकान में आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों सब्जी दुकान जलकर राख हो गयी. घटना […]
बक्सर : शहर के सब्जी मंडी में बुधवार की देर रात अचानक ट्रासफॉर्मर की चिनगारी से दो सब्जी दुकान में आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों सब्जी दुकान जलकर राख हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि शहर के सब्जी मंडी में दो दुकानदार ट्रांसफॉर्मर के नीचे सब्जी की दुकान लगाते हैं. जहां बुधवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गये.
इसी बीच ट्रांसफॉर्मर पर बंदरों ने कूद फांद किया. इसी बीच ट्रांसफॉर्मर में शार्ट सर्किट हुआ जिससे ट्रांसफॉर्मर से एक चिनगारी निकली और एक दुकान पर जा गिरी. प्लास्टिक से ढके दुकान पर गिरते ही पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने चिल्लाना शुरू किया. किसी तरह से स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना और फायर ब्रिगेड को दिया.
मेडिकल दुकान में हुई तोड़फोड़ व फायरिंग : बिहिया. थाना क्षेत्र के बिहिया चैरास्ता पर गुरुवार को एक मेडिकल दुकान पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई. घटना के दौरान जहां मेडिकल दुकान में जमकर तोड़फोड़ की गयी.
वहीं, एक पक्ष द्वारा की गयी फायरिंग से भगदड़ मच गयी. घटना को लेकर मेडिकल दुकान श्रीराम मेडिकल के मालिक द्वारा रंगदारी मांगे जाने व नहीं दिये जाने पर दुकान में तोड़फोड़ करने, गल्ला से हजारों रुपये निकालने और फायरिंग किये जाने को लेकर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.