जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, एक जुआरी गिरफ्तार
डुमरांव : नया भोजपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार को पुराना भोजपुर में जुए के अड्डे पर छापेमारी कर एक जुआरी को गिरफ्तार किया है. जबकि दर्जनों जुआरी भागने में सफल रहे. घटनास्थल से पुलिस ने ताश के पत्ते सहित नकदी राशि बरामद किया है. अन्य जुआरियों को चिह्नित कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. […]
डुमरांव : नया भोजपुर ओपी पुलिस ने गुरुवार को पुराना भोजपुर में जुए के अड्डे पर छापेमारी कर एक जुआरी को गिरफ्तार किया है. जबकि दर्जनों जुआरी भागने में सफल रहे. घटनास्थल से पुलिस ने ताश के पत्ते सहित नकदी राशि बरामद किया है.
अन्य जुआरियों को चिह्नित कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. गिरफ्तार जुआरी पुराना भोजपुर के शिवजी चौधरी बताया जाता है. इस मामले में पुलिस ने एक नामजद सहित दर्जनों जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि पुराना भोजपुर के एक गुप्त स्थान पर जुआ खेलने की खबर पुलिस को मिली. पुलिस ने एक टीम गठित कर वहां छापेमारी की. पुलिस के वाहन देखते ही दर्जन भर जुआरी फरार हो गये.
जानकार बताते हैं कि पुराना भोजपुर सहित कई अन्य इलाकों में भी दर्जनों जुए के अड्डे चलते हैं. पुलिस को जानकारी देने के बाद भी उन अड्डों पर कोई कार्रवाई नहीं होती. एसपी के फटकार लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने 24 घंटे के अंदर ही छापेमारी शुरू कर दी. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार जुआरी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.