पुलिस जुए के अड्डे पर चलायेगी विशेष अभियान: एसपी
बक्सर : दीपावली पर्व को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने अपना रुख साफ कर दिया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि दीपावली पर्व में जुएं का खेल खेला जायेगा. इसके मद्देनजर एक अभियान चलाकर जुएं के अड्डे पर छापेमारी कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार करें. साथ ही शराब […]
बक्सर : दीपावली पर्व को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने अपना रुख साफ कर दिया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने सभी थानेदारों को सख्त हिदायत दी है कि दीपावली पर्व में जुएं का खेल खेला जायेगा.
इसके मद्देनजर एक अभियान चलाकर जुएं के अड्डे पर छापेमारी कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार करें. साथ ही शराब तस्करों के खिलाफ भी अभियान चलाने को आदेश दिया है. एसपी ने सभी थानेदारों को पर्व में इलाको में शांति कायम रखने को दिया है.
बता दें कि दीपावली पर्व में जिले में कई जगहों पर बडे जुएं के अड्डे है, जहां जुए का खेल खेला जायेगा. इसमें शहर के कई सफेदपोश भी शामिल होते है. शहर में बड़े पैमाने पर जुएं का खेल खेला जाता है. इसके लिए जुआरी सारी तैयारी भी कर चुके है. इस लेकर एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा बहुत सख्त है. उन्होंने सभी थानेदारों को जुएं को लेकर हाइअलर्ट जारी किया है.
उन्होंने सभी थानेदारों को दीपावली पहले सभी जुए के अड्डे पर छापेमारी कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार करने को आदेश दिया है. वहीं उनका आदेश मिलते ही कई थानेदारों ने अपने इलाके में कार्रवाई भी शुरू कर दिया है. एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर सभी थानेदारों को अभियान चलाकर जुए के अड्डे पर छापेमारी करने का निर्देश दिया है. साथ ही शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.