पिता की मृत्यु के बाद बच्चों को मिली ममता की छांव
बक्सर, कोर्ट : पिता के ऊपर से साया उठने के साथ मां से भी छीन लिये गये थे बच्चे. तीन वर्ष का कुणाल और आठ माह का कुंदन यह समझने लायक भी नहीं हुए थे कि उनके पिता उन्हें छोड़ कहां चले गये और मां क्यों अलग हो गयी, लेकिन पुलिस पीएलभी एवं समाज के […]
बक्सर, कोर्ट : पिता के ऊपर से साया उठने के साथ मां से भी छीन लिये गये थे बच्चे. तीन वर्ष का कुणाल और आठ माह का कुंदन यह समझने लायक भी नहीं हुए थे कि उनके पिता उन्हें छोड़ कहां चले गये और मां क्यों अलग हो गयी, लेकिन पुलिस पीएलभी एवं समाज के अन्य जिम्मेदार लोग के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को 11 माह से अलग जीवन बिता रहे बच्चों को फिर ममता की छांव मिल गया.
यह कहानी है राजपुर थाना के नवरंग राय के डेरा के पोतन पासवान की पुत्री तेतरी देवी की, जिसकी शादी ब्रह्मपुर थाना के उमेदपुर के रहने वाले दिनेश पासवान के साथ वर्ष 2015 में हुई थी. शादी के तीन वर्ष के बाद ही तेतरी का पति चल बसा. पति के मरने के साथ ही ससुराल के लोग उसे घर से निकाल दिये.
ऐसे में दुखों का पहाड़ उसके ऊपर गिर पड़ा तथा वह अपने बच्चों के साथ मायके चली आयी, लेकिन ससुराल के लोग उसके बच्चों को दूसरे दिन जबरन उठा ले गये. जब बच्चों की मांग की गयी तो दो लाख देने का दबाव ससुराल पक्ष के लोग बनाने लगे. इसको लेकर एक प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज करायी गयी.
इस दुख भरी कहानी की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के स्वयंसेवक शत्रुघ्न सिन्हा को मिली. उन्होंने बेबस तेतरी को सहायता देने के लिए विभिन्न कार्यालयों में लगातार चक्कर लगाते रहे. मामले की त्वरित गति से निष्पादन कराने के लिए कई बार पुलिस अधीक्षक से भी मिले. साथ ही समाज के लोगों द्वारा बच्चों को वापस लाने के लिए प्रयास करते रहे. ऐसे में सफलता मिली तथा प्रतिनिधियों के माध्यम से बच्चों को महिला थाना भेज दिया गया.
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष सुशीला सिंह ने बताया कि पुलिस ने सकारात्मक सोच के साथ बच्चों को मां से मिलाने के लिए प्रयास किया गया. न्यायालय द्वारा भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था. गुरुवार को न्यायालय में बच्चों को प्रस्तुत किया गया. जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह अपने मां के साथ रहने लगेंगे.