ब्रह्मपुर में किशोरी के साथ चार युवकों ने की छेड़खानी
बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के योगिया बाजार में चार युवकों ने एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं किशोरी की मां के बयान पर चार युवकों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. […]
बक्सर/ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के योगिया बाजार में चार युवकों ने एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं किशोरी की मां के बयान पर चार युवकों के खिलाफ ब्रह्मपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि रविवार की शाम योगिया गांव की रहने वाली किशोरी योगिया बाजार जा रही थी.
उसके पीछे उसकी मां भी जा रही थी. जैसे ही किशोरी योगिया बाजार के समीप पहुंची तभी एक जगह खड़े चार युवक श्रवण यादव, पप्पू यादव, जुगत यादव और ओम यादव ने किशोरी पर टोन कसा. इसके बाद जब किशोरी ने कुछ नहीं बोला तो सभी ने उसका हाथ पकड़ लिया और दुपट्टा खींच दिया. इसी बीच उसकी मां ने देखा लिया और वह चिल्लाने लगी. मां को चिल्लाता देख आसपास के लोग जुटने लगे. लोगों को जुटता देख चारों भागने में सफल रहे. इसके बाद किशोरी की मां ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दिया.
सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाना की पुलिस को दी. साथ ही लिखित आवेदन भी दिया. जहां पुलिस श्रवण यादव समेत चारों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुट गयी. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.