पारंपरिक खेलकूद में दिखायी प्रतिभा

बक्सर : प्रत्येक वर्ष दीपावली के दिन मुफस्सिल थाना के नदांव गांव में आयोजित किये जाने वाले नारायणी वार्षिक पूजा को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कई पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर्ड जेसीओ आरबी दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 7:07 AM

बक्सर : प्रत्येक वर्ष दीपावली के दिन मुफस्सिल थाना के नदांव गांव में आयोजित किये जाने वाले नारायणी वार्षिक पूजा को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कई पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर्ड जेसीओ आरबी दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेले जाने वाले खेल जिसमें मलयुद्ध, गदका, बाना-बनेठी लुप्त होते जा रहे हैं.

युवकों में आयी उदासीनता से एक तरफ जहां युवक भटक कर गलत रास्ते जाने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ सामाजिक विकृतियां भी परिणामस्वरूप दिखायी देती है. खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है तथा मानसिक शांति बनी रहती है. बताते चलें कि लगभग 100 वर्षीय श्री दुबे गांव के ही रहने वाले हैं. जिन्होंने पाकिस्तान एवं चीन के बीच हुए तीनों युद्ध में भारत की ओर से दुश्मनों से मोर्चा लिया था. वहीं सरपंच संजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है.
खेलकूद से दूरी बना लेने के कारण कम उम्र में ही युवक कई तरह के रोगों से ग्रसित हो जाते हैं. इसके पूर्व बजरंग बली पूजा को पंडित शालीग्राम दुबे ने संपन्न कराया. इस अवसर पर कई तरह के खेलकूद के करतब दिखाये गये. आयोजन में मुन्ना दुबे, रामेश्वर दुबे, कश्यप दत्त, टुनटुन यादव, राजेश कुमार, रामदेव प्रसाद कई लोग उपस्थित रहे

Next Article

Exit mobile version