गुजरात में सोना लूटकांड में बक्सर पहुंची गुजरात पुलिस, तीन धराये
बक्सर : गुजरात के बड़ौदा में छह माह पहले हुई एक सोने की दुकान से 500 ग्राम सोना लूट मामले में सोमवार को गुजरात पुलिस बक्सर पहुंची, जहां गुजरात पुलिस ने बक्सर पुलिस के सहयोग से शहर के तीन दुकानों में छापेमारी की, जहां पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. वहीं घटना की […]
बक्सर : गुजरात के बड़ौदा में छह माह पहले हुई एक सोने की दुकान से 500 ग्राम सोना लूट मामले में सोमवार को गुजरात पुलिस बक्सर पहुंची, जहां गुजरात पुलिस ने बक्सर पुलिस के सहयोग से शहर के तीन दुकानों में छापेमारी की, जहां पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही व्यवसायी संघ ने नगर थाना को घेरकर हंगामा करने लगे. हंगामा को देखते हुए नगर थाना की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. बताया जाता है कि छह माह पूर्व गुजरात के बड़ौदा में एक सोने की दुकान में पांच सौ ग्राम सोना लूट लिया गया था.
जब पुलिस ने मामले की जांच की तो एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब अपराधी से पूछताछ की तो उसने बताया कि बक्सर शहर में एक दुकान पर सोना बेच दिया है. इसके बाद गुजरात पुलिस सोमवार की सुबह अपराधी को लेकर बक्सर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने बक्सर पुलिस के सहयोग से शहर के झुनबाबू दुकान समेत तीन दुकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने झुनबाबू दुकान के मालिक समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही व्यवसायी संघ आक्रोशित हो उठे और नगर थाना का घेराव कर दिया. साथ ही जमकर हंगामा किया. वहीं व्यवसायियों को हंगामा करते देख पुलिस ने थाने की सुरक्षा बढ़ा दी. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि सोना लूटकांड मामले में गुजरात पुलिस बक्सर आयी है.
तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभी मामले की जांच चल रही है. व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस केवल आरोप लगा रही है. पुलिस के पास एक भी सबूत नहीं है. अपराधी के कहने पर पुलिस किसी को हिरासत में नहीं ले सकती है. उसे किसी के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए था. जिस दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह दुकान अग्रंजों के जमाने से चली आ रही है.
पुलिस ने इनको लिया हिरासत में
गुजरात सोना लूटकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. तीनों ठठेरी बाजार का रहने वाले रामजी प्रसाद, संजय पाटिल और श्याम राव बताये जाते हैं. सभी लोगों से बक्सर पुलिस और गुजरात पुलिस पूछताछ कर रही है.
वहीं सूत्रों की मानें तो गुजरात पुलिस तीनों को अपने साथ गुजरात ले जाने की फिराक में है. वहीं घटना के बाद शहर के सभी दुकान बंद हो गयी. शहर में तरह तरह के चर्चे भी चल रहे हैं. कोई इस घटना को सही तो कोई गलत बता रहा है.