बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने घटना की सूचना सिकरौल पुलिस को दिया. जहां पुलिस के सहयोग से विवाहिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Advertisement
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
बक्सर : सिकरौल थाना क्षेत्र के दुबौली गांव में दहेज के लिए विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने घटना की सूचना सिकरौल पुलिस को दिया. जहां पुलिस के सहयोग से विवाहिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक […]
मिली जानकारी के मुताबिक सिकरौल थाना क्षेत्र के दुबौली गांव के सत्येंद्र सिंह की शादी सुधा के साथ करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के कुछ माह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपए की मांग करने लगे. दहेज की रकम नहीं मिलने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे. जब मांग के साथ मारपीट की जाने लगी. दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को उसके मायके पहुंचा दिया.
इसी बीच 6 अक्टूबर को महिला पंचायत के माध्यम से दुबारा अपने ससुराल पहुंची, जहां पर ससुराल वालों ने उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया. ससुराल वालों ने विवाहिता को गौशाला में रहने पर मजबूर कर दिया. बुधवार को विवाहिता जब घर में घुसना चाहा तो उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया.
जख्मी महिला ने घटना की सूचना सिकरौल पुलिस को दी. सिकरौल पुलिस के सहयोग से महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दहेज नहीं मिलने पर एक विवाहिता के साथ मारपीट किया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. पूर्व में भी मामला दर्ज कराया गया था मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement