बक्सर में बीस रुपये किराये को लेकर रिक्शाचालक को मारी गोली, मौत
बक्सर : शहर के चीनी मिल मोहल्ले में बीस रुपये किराये को लेकर अपराधियों ने रिक्शा चालक को गोली मार दी. इसमें रिक्शा चालक जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने जख्मी रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रिक्शा चालक […]
बक्सर : शहर के चीनी मिल मोहल्ले में बीस रुपये किराये को लेकर अपराधियों ने रिक्शा चालक को गोली मार दी. इसमें रिक्शा चालक जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने जख्मी रिक्शा चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रिक्शा चालक की मौत हो गयी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है. मृत युवक यूपी के बलिया जिले का रहनेवाला सोनू गोंड बताया जाता है.
बताया जाता है कि सोनू बक्सर में रिक्शा चलाता था. शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे वह दो लोगों को अपने रिक्शा पर बैठा कर चीनी मिल के एलबीटी कॉलेज गया था. रिक्शा चालक को बीस रुपये किराये देने को लेकर विवाद हो गया. इसी बीच, दोनों ने रिक्शा चालक पर गोली चला दी. इनमें से एक गोली रिक्शा चालक सोनू गोंड को जा लगी और वह जमीन पर ढेर हो गया. उसे गिरता देख अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. वहीं, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रिक्शा चालक को जमीन पर तड़पता देख नगर थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने जख्मी रिक्शा चालक सोनू गोंड को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान रिक्शा चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये. साथ ही इलाके को सील कर छापेमारी शुरू कर दी. सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. सूचना मिली है कि किराये को लेकर गोली मारी गयी है. जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.