बक्सर : सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री के सामने हंगामा, दो हिरासत में
बक्सर : सर्किट हाउस में शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इस दौरान मुलाकात करने गये सामाजिक कार्यकर्ताओं का बैनर भी फाड़ दिया गया. इस दौरान गुस्साये लोगों ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस दो सामाजिक […]
बक्सर : सर्किट हाउस में शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
इस दौरान मुलाकात करने गये सामाजिक कार्यकर्ताओं का बैनर भी फाड़ दिया गया. इस दौरान गुस्साये लोगों ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जिसे छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि सर्किट हाउस में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ठहरे हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता और दिव्यांग संघ के कार्यकर्ता वहां पहुंच गये.
इसके बाद उनकी ओर से सदर अस्पताल में बेहतर सुविधाओं को बहाल करने के लिए किये गये वायदा को पूरा करने की मांग की गयी. इसी बात को लेकर सांसद भड़क गये. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से मिलनेवालों को वहां से भगाने का आदेश दे दिया. सासंद ने इस दौरान हंगामा कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं का बैनर छीनकर फाड़ दिया. सांसद को भड़कता देख कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने रामजी सिंह और जितेंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया. वहीं, सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि कुछ शरारती लोग सांसद से मिलने गये थे, जिनका काम ही है बेवजह उपद्रव कराना है. उन्हीं शरारती तत्वों की शह पर इस घटना का अंजाम दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिन्हें छोड़ दिया गया़