हर हाल में अपराधियों पर कसनी होगी नकेल : डीजीपी

बक्सर : हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसना होगा. साथ ही हर हाल में क्राइम भी रुकना चाहिए. इसके लिए सभी जवानों को तत्पर होना होगा. गांव वाइज अपराधियों की सूची तैयार करें. जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी बनाये रखे. ये उक्त बातें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को जिले के पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2019 6:28 AM

बक्सर : हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसना होगा. साथ ही हर हाल में क्राइम भी रुकना चाहिए. इसके लिए सभी जवानों को तत्पर होना होगा. गांव वाइज अपराधियों की सूची तैयार करें. जेल से छूटे अपराधियों पर विशेष निगरानी बनाये रखे.

ये उक्त बातें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने बैठक के दौरान जिले में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी. साथ ही लंबित मामलों को जल्द उद्भेदन करने का भी आदेश दिया.
डीजीपी ने सभी थाना वाइज कार्यों की समीक्षा की. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि जिले में शराब बिकने की सूचना बहुत मिल रही है जो भी शराब का कारोबार कर रहे हैं. उनको चिन्हित कर कार्रवाई करें. शराब को लेकर ग्रामीणों की मदद लें. किसी भी हाल में जिले में शराब नही बिकनी चाहिए.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जिले के अधिकारियों के साथ सभी थानेदारों के साथ बैठक में कहा कि अपने-अपने इलाके में जमीनी विवाद और संपत्ति विवाद के मामलों को पहले प्राथमिकता दें ताकि किसी अनहोनी की घटना होने से बचा जा सके. जमीनी और संपत्ति विवाद के सभी मामलों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर तुरंत निष्पादन करें. हर छोटी-बड़ी घटना को किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थाने में आने वाले सभी पीड़ितों के साथ अच्छे से व्यवहार करें.
उन्होंने कहा कि जेल से छूटे अपराधियों की समय-समय पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी करें. खासकर पर्व में विशेष अपराधियों पर ध्यान दें. जिले में जितने भी लंबित मामले हैं उसका जल्द उद्भेदन कर उसका रिपोर्ट विभाग को सौंपे. उन्होंने सभी थानेदारों को गुंडा सूची तैयार कर कार्रवाई करने को कहा.
साथ ही बूढ़े हो चुके गुंडों की सूची से नाम हटाने के लिए विभाग को भेजें. इस मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा, सदर एसडीपीओ सतीश कुमार, डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, सिकरौल थानाध्यक्ष आलोक रंजन, इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version