गंगा वाया नदी में स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत

चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या सात बड़खूंट में मंगलवार की शाम गंगा वाया नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी . मृत युवक की पहचान चमथा दो पंचायत के बड़खूंट निवासी सतेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 8:06 AM

चमथा : बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या सात बड़खूंट में मंगलवार की शाम गंगा वाया नदी में स्नान के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गयी . मृत युवक की पहचान चमथा दो पंचायत के बड़खूंट निवासी सतेंद्र सिंह के 26 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गयी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रवण कुमार प्रत्येक दिन की तरह अपने दैनिक कार्य संपादन के बाद गंगा वाया नदी में स्नान करने गया था. इसी बीच स्नान के क्रम में गहरे पानी में डूब गया. घटना के लगभग आधे घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को गहरे पानी से बाहर निकाल कर निजी अस्पताल दलसिंहसराय में दाखिल कराया.
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रवण कुमार अपने माता-पिता का एकमात्र पुत्र था. श्रवण की बहन की शादी सात दिसंबर को होने वाली थी. घर मे मंगल गीत गाये जा रहे थे. घटना के बाद शादी की खुशी पल भर में मातम में तब्दील हो गयी. घटना से संपूर्ण इलाके में शोक की लहर छायी है.

Next Article

Exit mobile version