बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकड़ा गांव के बधार से मिली युवती की अधजली शव कई अनकही सवाल अपने पीछे छोड़ गयी है. युवती की हत्या किसने की. यह जांच का विषय है. युवती के हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती है. पुलिस हत्यारों तक पहुंच पायेगी यह तो आने वाला समय बतायेगा.
Advertisement
युवती के हत्यारों को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती
बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकड़ा गांव के बधार से मिली युवती की अधजली शव कई अनकही सवाल अपने पीछे छोड़ गयी है. युवती की हत्या किसने की. यह जांच का विषय है. युवती के हत्यारों तक पहुंचना पुलिस के लिए चुनौती है. पुलिस हत्यारों तक पहुंच पायेगी यह तो आने वाला समय बतायेगा. […]
हालांकि युवती की अधजली शव के पैर से सैंडल भी पुलिस को मिला है, जिसकी जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. मगर इस घटना ने पूरे जिले के लोगों को हिलाकर रख दिया है. शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा भी पहुंचे थे. इस मामले में कई बिंदुओं से जांच-पड़ताल की जा रही है.
कठोर से कठोरतम तक कानून बनना चाहिए
बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि इस घटना में कठोर से कठोरतम तक कानून बनना चाहिए. जितने भी रेप के आरोपित हैं उन्हें 15 दिनों के अंदर फांसी होनी चाहिए ताकि फिर से कोई दरिंदा देश के किसी बहू बेटियों के साथ ऐसी घटना न कर सके.
ग्रामीण बोले, साक्ष्य मिटाने के लिए जलाया
कुकुड़ा गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ चार अपराधियों ने पहले गैंगरेप किया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य को मिटाने के लिए डॉक्टर के शरीर पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया था. उसी तरह अपराधियों ने इस युवती के साथ पहले गैंगरेप किया होगा. उसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. उसी तरह साक्ष्य को मिटाने के लिए अपराधियों ने युवती के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया होगा.
ग्रामीणों ने बताया कि महिला का शव देखने से ऐसा लग रहा था कि जलाने के बाद उसके शरीर को किसी वस्तु से पीटा गया है. ताकि महिला की पहचान न किया जा सके और पूरा शरीर खराब हो जाये, जिससे किसी को शक ना हो. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा युवती का शव
युवती की हत्या का मामला पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई है. पुलिस इस मामले को लेकर हर संभव कोशिश कर रही है कि युवती की पहचान हो सके. पुलिस इस मामले की खुलासा को लेकर हर कदम उठाने को तैयार है. लेकिन अभी पूरा मामला पहेली बनी हुई है. वही बक्सर पुलिस युवती के शव को जांच के लिए फोरेंसिक जांच कराने के लिए भेजने की तैयारी में जुट गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को एक डिब्बे में रखकर पटना जांच के लिये भेजेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement