बक्सर में बलात्कार और हत्या की शिकार महिला की अबतक नहीं हो सकी पहचान

पटना/बक्सर : बिहार में बक्सर जिले में एक युवती के साथ संदिग्ध तौर पर बलात्कार तथा उसकी हत्या किये जाने के बाद अबतक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस बीच बुधवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों ने वारदात स्थल का दौरा किया. शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश राठी ने बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2019 10:55 PM

पटना/बक्सर : बिहार में बक्सर जिले में एक युवती के साथ संदिग्ध तौर पर बलात्कार तथा उसकी हत्या किये जाने के बाद अबतक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इस बीच बुधवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों ने वारदात स्थल का दौरा किया. शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश राठी ने बक्सर के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में घटनास्थल का बुधवार को निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा "हमें अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन पोस्टमार्टम में शामिल डॉक्टरों से बात की गयी है."

उन्होंने कहा कि जिस स्थान से उक्त युवती (20 साल से अधिक उम्र की) का जला हुआ शव बरामद हुआ है उसके करीब कारतूस के एक खोखे की बरामदगी ने मामले की पड़ताल को जटिल बना दिया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा युवती का चेहरा बुरी तरह झुलस जाने के कारण हम पीड़ित की पहचान भी नहीं कर पाये हैं. राठी ने कहा, "हमने इसलिए फोरेंसिक विशेषज्ञों से मदद मांगी है जो वारदातस्थल से अधिक सबूत एकत्र कर रहे हैं ताकि हमें कुछ सुराग मिल सके और पीड़ित एवं अपराधी की पहचान की जा सके.” इस बीच, केंद्रीय मंत्री तथा बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधिकारियों से बात की.

Next Article

Exit mobile version