बढ़ते अपराध के खिलाफ आक्रोश रैली निकाल कर की नारेबाजी
डुमरांव : देश में आये दिन हो रहे बलात्कार, आपराधिक घटनाओं समेत बक्सर जिला के इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा गांव में घटित घटना के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. कार्यकर्ताओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी करने व उन्हें कठोर सजा देने की मांग को लेकर एक आक्रोश […]
डुमरांव : देश में आये दिन हो रहे बलात्कार, आपराधिक घटनाओं समेत बक्सर जिला के इटाढ़ी प्रखंड के कुकुढ़ा गांव में घटित घटना के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. कार्यकर्ताओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी करने व उन्हें कठोर सजा देने की मांग को लेकर एक आक्रोश रैली निकाली.
जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपा. रैली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय से निकालकर राज हाइस्कूल, मेन रोड शहीद गेट, गोला रोड होते हुए मुख्य मार्ग के रास्ते डुमरांव थाने में पहुंचकर बलात्कारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गयी.
सभा को संबोधित करते हुए बक्सर एवं भोजपुर जिले के विभाग संयोजक दीपक यादव ने कहा कि बलात्कार के दोषियों के लिए कठोर से कठोर कानून लागू किया जाये, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जा सके. असामाजिक तत्वों के अंदर कानून का खौफ नहीं है. इस प्रकार की घटना देश एवं राज्य को शर्मसार करने वाली है.
वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रोफेसर किरण सिंह ने कहा कि पूरा देश इस घटना पर अत्यंत दुखी है. आशा करते हैं कि ऐसी अमान्य घटना रोकने के लिए सरकार और समाज तो प्रयास करें ही तथा समाज में ऐसे की कुरीतियों को रोकने के लिए लोग आगे आएं. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संटू मित्रा एवं संचालन नगर छात्रा प्रमुख वंदना भगत ने किया.
कार्यक्रम केे दौरान रेखा कुमारी, नगर मंत्री लक्ष्मण कुमार, अविनाश राय, नीरज सिंह, प्रभाकर तिवारी, सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. मौके पर संगीता कुमारी, अभिनंदन मिश्रा, अमृतांशु भगत, प्रकाश कुमार, राहुल कुमार, हर्षित कुमार, उत्तम पाठक, सोनी कुमारी, अफसाना खातून, रोशन अफसाना, सुनीता राय, ओम ज्योति भगत, ज्योति कुमारी, अलका कुमारी, कृष्णा, अभिषेक चौरसिया, लक्ष्मण सहित अन्य छात्र-छात्रा उपस्थित थे.