19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान जीप ब्रेकर से टकरायी, एएसआइ की मौत

बक्सर/नावानगर : नावानगर थाना क्षेत्र के भटवलिया मोड़ के समीप शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गश्ती जीप अनियंत्रित होकर ब्रेकर से टकरा गयी, जिसमें एक एएसआइ की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. मृतक मधेपुरा जिले का रहने वाला अजय कुमार बताया जाता […]

बक्सर/नावानगर : नावानगर थाना क्षेत्र के भटवलिया मोड़ के समीप शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गश्ती जीप अनियंत्रित होकर ब्रेकर से टकरा गयी, जिसमें एक एएसआइ की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. मृतक मधेपुरा जिले का रहने वाला अजय कुमार बताया जाता है.

बताया जाता है कि नावानगर में पदस्थापित एएसआइ अजय कुमार को बुधवार की रात सूचना मिली कि भटवलिया गांव के समीप कुछ शराब तस्कर शराब सप्लाइ करने के फिराक में हैं. सूचना मिलते ही वे तीन जवानों के साथ गश्ती जीप लेकर भटवलिया गांव के समीप पहुंच गये, जहां उन्होंने देखा कि एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आ रहे हैं. उन्होंने बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक चालक ने बाइक नहीं रोकी.
इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से कहा कि बाइक का पीछा करो. जैसे ही भटवलिया गांव के मोड़ के समीप गश्ती जीप पहुंची, तभी जीप अनियंत्रित हो गयी और ब्रेकर से टकरा गयी, जिसमें एएसआइ अजय कुमार जमीन पर गिर गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जीप में मौजूद तीन जवानों ने इसकी सूचना नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी एएसआइ अजय कुमार को इलाज के लिए नावानगर पीएचसी में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. वहीं अधिकारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गयी. अधिकारियों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन बक्सर के लिए पहुंच गये. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि शराब तस्करों को पकड़ने के दौरान गश्ती जीप अनियंत्रित होकर ब्रेकर से टकरायी है. जिसमें एक एएसआइ की मौत हो गयी. बहुत दुखद घटना है. अजय एक अच्छे अधिकारियों में गिनती की जाती थी. उनकी मौत से पुलिस को बहुत क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि नौ माह पूर्व अजय को नावानगर में पदस्थापित किया गया था.
पुलिस लाइन में मृत अजय कुमार को दी गयी सलामी
लोगों ने बताया कि मृतक अजय की दो पुत्रियां है. जिसमें अजय ने एक की शादी कर दिया है. उनका दामाद बिहार पुलिस में कार्यरत है. अभी एक बेटी की शादी बाकी है. जबकि दामाद आशीष कुमार ने बताया कि हमें किसी ने गश्ती वाहन से हादसा होने की बात बतायी है. तो किसी ने बाइक से हादसा होने की बात कही. ऐसे में यह स्पष्ट रुप से पता नहीं चल पा रहा है कि हादसे के पीछे क्या वजह है.
जबकि गश्ती दल में मौजूद जवान अशोक कुमार ने बताया कि शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान वाहन के सड़क पर बने ब्रेकर के टकराने के कारण यह हादसा हुआ है.वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन में मृतक अजय कुमार को अंतिम सलामी दी गयी. सलामी डीआइजी राकेश राठी ने दी. इसके साथ ही शव के अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें