कर्मियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ

सिमरी : तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 7:18 AM

सिमरी : तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में चुनाव आचार संहिता का पाठ पढ़ाया गया. इस दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव लड़नेवाले उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम राशि तय कर दी गयी है.

अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 10 हजार एवं सदस्य का चुनाव लड़ने वाले पांच हजार तक खर्च कर सकते हैं. चुनाव के दिन अर्थात 13 दिसंबर को सभी पंचायत में जहां पर मतदान केंद्र बना हो एवं 14 दिसंबर को प्रखंड में धारा 144 लागू रहेगी. मतदान केंद्र के 200 गज के अंदर सिर्फ मतदान कर्मी एवं मतदाता को ही जाने दिया जायेगा. सभी बूथों पर विशेषकर सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथ पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जायेगी.
इस मौके पर अंचलाधिकारी आमोद राज, थानाप्रभारी रंजीत कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद इम्तियाज करीम, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उमेश कुमार राय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार, जीपीएस शिव शंकर सिंह, पीओ अनिल कुमार दास ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version