झारखंड में जीत पर कांग्रेसियों ने दी बधाई

बक्सर : झारखंड में जीत पर के कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समाजवादियों में खुशी की लहर है. बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. वहीं, जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन दूरभाष से फोन कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी. जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2019 7:00 AM

बक्सर : झारखंड में जीत पर के कांग्रेसी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं समाजवादियों में खुशी की लहर है. बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. वहीं, जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन दूरभाष से फोन कर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नफरत और द्वेष फैलाने वालों की पहचान अब जनता कर चुकी है. जनता ने यह साबित कर दिया है कि यह देश अब भी गांधी का ही है. इस अवसर पर श्रीकांत पाठक, अनिरूद्ध पांडेय, पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, रामेश्वर तिवारी, राहुल आनंद, राजर्षि राय समेत अन्य मौजूद थे.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने भी झारखंड में महागठबंधन की जीत पर खुशी जाहिर की है. पार्टी के मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि इस जीत ने यह साबित कर दिया कि अब भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. जनता ने इस तानाशाही सरकार को अच्छा सबक सिखाया है. कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर जीत की बधाई दी.
इस अवसर पर डॉ मनोज पांडेय, वरिष्ठ नेता टीएन चौबे, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, राकेश तिवारी, संजय दुबे, अजय यादव, मुकुंद सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरीय नेता टीएन चौबे ने जेएमएम, कांग्रेस, राजद गठबंधन के स्पष्ट बहुमत पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं झारखंड प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इससे भी बुरा हाल बिहार विधान सभा चुनाव में भाजपा की होगी. जनता अब सब कुछ समझ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version