सम्मान पा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का बढ़ा उत्साह

बक्सर : गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ की ओर से नगर भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम रमन कुमार शिक्षक, अभिभावक और मार्गदर्शक की तरह दिखे. करीब 25 मिनट के अपने संबोधन में डीएम ने छात्र-छात्राओं को सफलता के मूल मंत्र से परिचय कराया. उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए सबसे जरूरी होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 5:54 AM

बक्सर : गुरुवार को ‘प्रभात खबर’ की ओर से नगर भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में डीएम रमन कुमार शिक्षक, अभिभावक और मार्गदर्शक की तरह दिखे. करीब 25 मिनट के अपने संबोधन में डीएम ने छात्र-छात्राओं को सफलता के मूल मंत्र से परिचय कराया.

उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए सबसे जरूरी होता है लक्ष्य का निर्धारण करना है और फिर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम करना. उन्होंने कहा कि एक बड़ा ओहदा पाना ही सफलता का मापदंड नहीं होता. बड़े ओहदे के साथ आपके अंदर संस्कार और नैतिकता भी होनी चाहिए, तभी आप सफल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वस्थ रहना भी आवश्यक है.

इसलिए वे अपने स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक बनें. सम्मान समारोह में मौजूद सभी प्रतिभावान छात्र और अभिभावक डीएम के वक्तव्य को शांतिपूर्ण रूप से सुनते रहे. डीएम ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उन्हें स्नेह और आशीर्वाद दिया. सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किया गया. इस अवसर पर करीब चार सौ छात्र-छात्राएं सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.

पूरा हाल छात्र-छात्राओं से खचाखच भरा हुआ था. कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, स्मृति कॉलेज के डायरेक्टर डॉ रमेश कुमार, गार्डेन ऑफ गार्ड की प्राचार्या शान्ड्रा सिन्हा, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक दिलीप कुमार मिश्र, केके मंडल महिला कॉलेज के प्रो कमल बिहारी सिंह, राइजिंग सन के प्राचार्य डेविस शिल्प, विज्ञापन मैनेजर सुबोध शंकर, ब्रांड मैनेजर विशाल कुमार, विज्ञापन के अमित सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version