जाम से जूझते रहे लोग

डुमरांव (नगर) : नगर में जाम की समस्या से निजात दिला पाना नगर पर्षद के लिए चुनौती बनता जा रहा है. बाईपास रोड के नहीं होने की स्थिति में एक तो पहले से परेशानी है. वहीं डुमरांव-बिक्रमगंज रोड में अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य स्थापित होने से वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. सोमवार को कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

डुमरांव (नगर) : नगर में जाम की समस्या से निजात दिला पाना नगर पर्षद के लिए चुनौती बनता जा रहा है. बाईपास रोड के नहीं होने की स्थिति में एक तो पहले से परेशानी है. वहीं डुमरांव-बिक्रमगंज रोड में अतिक्रमणकारियों का साम्राज्य स्थापित होने से वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है.

सोमवार को कुछ ऐसा ही नजारा स्टेशन रोड में दिखा. अस्पताल मोड़ से लेकर नया थाना मोड़ तक ट्रक व वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. पैदल चलने वाले तक इसमें फंसे रहे. सड़क पर कहीं से निकलने का रास्ता नजर नहीं आ रहा था. जाम के कारण मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

मुख्य पथ से जुड़े सफाखाना रोड़, गोला रोड, उपाध्याय गली समेत अन्य गली मोहल्लों में जाम का असर रहा. प्रशासनिक वाहनों को भी इसमें मशक्कत करनी पड़ी. वाहनों की लंबी कतार के लग जाने से लोग काफी परेशान रहे. सड़क के किनारे दुकानदारों को भी इस समस्या को झेलना पड़ा. बाद में लोगों के प्रयास से इस जाम से निजात पाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version