ग्राहक बन बैंक में घुसे थे डकैत

बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य पथ स्थित जलहरा गांव के इलाहाबाद बैंक से आधा दर्जन अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े 15 लाख 58 हजार रुपये लूट लिये. लूट के दौरान गार्ड समेत बैंककर्मियों व उपभोक्ताओं को बंधक बना लिया. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक प्रबंधक व कैशियर को रिवॉल्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 4:59 AM
बक्सर/राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य पथ स्थित जलहरा गांव के इलाहाबाद बैंक से आधा दर्जन अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े 15 लाख 58 हजार रुपये लूट लिये.
लूट के दौरान गार्ड समेत बैंककर्मियों व उपभोक्ताओं को बंधक बना लिया. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक प्रबंधक व कैशियर को रिवॉल्वर के बट से मार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी छह अपराधी आराम से भाग खड़े हुए. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 10 बजे जब बैंक खुला, तो सब कुछ सामान्य था. साढ़े 10 बजे चार अपराधी ग्राहक के रूप में बैंक के अंदर प्रवेश कर गये, जबकि दो अपराधी बैंक के मुख्य गेट पर खड़े थे.
बैंककर्मियों व ग्राहकों को बनाया बंधक
बैंक के अंदर चारों अपराधियों ने पहले ग्राहकों से चुप रहने को कहा,फिर सभी ग्राहकों और बैंककर्मियों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंधक बना लिया.बैंककर्मियों ने बताया कि अपराधी करीब 10:45 बजे बैंक के प्रमुख कैशियर रामनाथ राम की केबिन में पहुंच गये और उनकी कनपट्टी पर रिवॉल्वर सटा दिया.
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच सीसीटीवी के आधार पर चल रही है. शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version