Buxar News: “15 हजार महीना कमाने वालों को भी मिलेगा आवास

Buxar News: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रतीक्षा सूची में सर्वेक्षण करते हुए आवास एप प्लस 2024 पर नाम शामिल करने का काम शुरू कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:05 PM

बक्सर

. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रतीक्षा सूची में सर्वेक्षण करते हुए आवास एप प्लस 2024 पर नाम शामिल करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसकी जानकारी सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने दी. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया गया है. इस आवास योजना में कुछ बदलाव भी किया गया है. इस सर्वे में 15 हजार रुपये महीना कमाने वाले को भी शामिल किया जायेगा. श्री पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का कार्यान्वयन 01 अप्रैल, 2016 से किया जा रहा है. वर्तमान में आवास प्लस सूची, 2018 के आधार पर निर्मित प्रतीक्षा सूची से योग्य लाभुकों को आवास का लाभ दिया जा रहा है. योजनान्तर्गत पूर्व में वित्तीय वर्ष 2018-19 में सर्वेक्षण के उपरांत योग्य लाभुकों का नाम सूची में शामिल किया गया है. सर्वेक्षण हुए लगभग छह वर्ष हो गये हैं. इस अवधि में कतिपय नये परिवारों का निर्माण हुआ है. साथ ही योग्य परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची से छूटे हुए हैं. इन परिवारों को सर्वेक्षण के उपरांत आवास का लाभ देने के लिए आवास प्लस, 2024 प्रारंभ किया गया है. सर्वेक्षण के पूर्व आवास पोर्टल पर उनके निबंधन एवं ईकेवाइसी का कार्य किया जा रहा है. साथ ही साथ राजस्व ग्राम का संबंधित पंचायत के साथ मैपिंग का कार्य भी किया जा रहा है. इसके लिए पूर्व में दिशा-निर्देश दिये गये हैं. पंचायतों में आवास सॉफ्ट पर सर्वेक्षणकर्ता के निबंधन व इकेवाइसी तथा राजस्व ग्राम का संबंधित पंचायत के साथ मैपिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, उन पंचायतों में इस कार्य को पूर्ण करते हुए सर्वेक्षण कार्य आरंभ किया जायेगा. विभागीय पत्रांक 3281425 दिनांक 21 अक्टूबर 2024 के आलोक में सर्वेक्षण का कार्य ग्रामीण आवास सहायक नहीं रहने की स्थिति में पंचायत रोजगार सेवक तथा इन दोनों कर्मियों के पदस्थापित नहीं रहने की स्थिति में पंचायत सचिव द्वारा किया जायेगा.

कैसे तैयार होगी पीएम आवास योजना के लाभुकों की सूची : सर्वे के बाद सभी पंचायतों से योग्य लाभुकों की सूची तैयार कर ग्रामीण विकास विभाग को भेजा जाएगा. यहां से सभी सूची को प्रखंडवार तैयार कर मुख्यालय को भेजा जाना है.इसके बाद वहां से जिले को प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर लाभुकों को आवास बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

पीएम आवास योजना की गाइडलाइंस में बदलाव : इस बार जारी गाइडलाइंस के अनुसार, जिन लाभुकों के पास बाइक होगी, उन्हें भी सूची में शामिल कर योजना का लाभ दिया जाएगा.इस परिवार का कोई सदस्य अगर 15 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता हो तो उसे भी इसमें शामिल किया जाएगा.पहले 10 हजार रुपये तक कमाने वाले को इसमें शामिल किया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version