नावानगर(बक्सर):सोनवर्षा ओपी के इटवना मध्य विद्यालय उस वक्त रणक्षेत्र में बदल गया, जब एक कनीय शिक्षक को पांच हजार रुपया प्रधानाध्यापक ने देने से इनकार कर दिया, फिर क्या था कनीय शिक्षक इटवना निवासी अखिलेश कुमार ने अपने प्रधानाध्यापक डिहरी टोला निवासी जय प्रकाश शर्मा को जम कर पिट दिया और पॉकेट में रखा गया तीन हजार रुपये लेकर आराम से चलते बना.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक द्वारा दशहरा पर्व पर घूमने के लिए प्रधानाध्यापक से पांच हजार की राशि विद्यालय मे किये गये विकास कार्यो में बचत का हवाला देते हुए मांगी जा रही थी, लेकिन प्रधानाध्यापक विकास राशि में बचत की बात से इनकार करते हुए राशि देने से मना कर दिया. प्रधानाध्यापक ने ओपी में मारपीट कर तीन हजार रुपया छीनने का आरोप लगाते हुए शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसकी पुष्टि करते हुए ओपी प्रभारी समोल कांत झा ने बताया कि प्रधानाध्यापक के दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.