ट्रक का गुल्ला टूटने से जाम रहा स्टेट हाइवे

डुमरांव : पुराना भोजपुर के समीप स्टेट हाइवे पर बालू से लदा एक ट्रक का बीच रास्ते में गुल्ला टूटने से घंटों वाहनों का आवागमन बाधित रहा. स्टेट हाइवे की सड़क पर उभरे गड्ढों में वाहनों के फंसने व गुल्ला टूटने की आम समस्या हो गयी है. गौरतलब है कि स्टेट हाइवे की सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

डुमरांव : पुराना भोजपुर के समीप स्टेट हाइवे पर बालू से लदा एक ट्रक का बीच रास्ते में गुल्ला टूटने से घंटों वाहनों का आवागमन बाधित रहा. स्टेट हाइवे की सड़क पर उभरे गड्ढों में वाहनों के फंसने व गुल्ला टूटने की आम समस्या हो गयी है.

गौरतलब है कि स्टेट हाइवे की सड़क पर बालू भरे ओवरलोडेड ट्रकों का आवागमन जारी है. वाहनों के गुजरने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. ऐसी स्थिति में ओवरलोडेड वाहन जहां-तहां गड्ढे में फंस जाते हैं, जिससे सड़क पर जाम लग जाता है. ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं.

ओवरलोडिंग को लेकर प्रशासन जिस दिन सक्रिय होता है, उस दिन सड़कों पर दिन में बालू लदे ट्रक नहीं गुजरते है. प्रशासन के हटते ही ट्रकों के काफिले का आना जाना शुरू हो जाता है. जाम में फंसे यात्री अवधेश कुमार, विरेंद्र सिंह आदि ने बताया कि सुबह नौ बजे से हम लोग अपने वाहन को लेकर जाम में फंसे हैं. जाम के कारण छोटे-छोटे बच्चे पानी को तरस गय़े जाम में कई बराती भी फंसे रह़े.

Next Article

Exit mobile version