जीप की चपेट में आने से महिला समेत दो जख्मी
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मठिया मुहल्ला के समीप मुख्य पथ पर सोमवार की दोपहर जीप की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इस घटना के बाद मुख्य पथ पर कुछ देर तक जाम लग गया. […]
बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के मठिया मुहल्ला के समीप मुख्य पथ पर सोमवार की दोपहर जीप की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इस घटना के बाद मुख्य पथ पर कुछ देर तक जाम लग गया.
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए युवक को बनारस रेफर कर दिया गया. घटना के बाद जीप चालक गाड़ी के साथ फरार होने में सफल हो गया.
पुलिस के अनुसार, उत्तरप्रदेश के दिलदार नगर का रहनेवाला विकास कुमार गुप्ता अपने रिश्तेदार शिल्पा गुप्ता के साथ बक्सर घूमने आया था. बक्सर घूमने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर दिलदार नगर की ओर जा रहे थे. इस बीच मठिया मुहल्ले के समीप तेज रफतार से जा रही जीप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
इससे बाइक पर सवार दोनों गिर पड़े. घटना के बाद जीप चालक बाइक को रौंदते हुए भाग निकला. दुर्घटना में बाइक सवार युवक विकास की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर थाने ले आयी.
पुलिस के प्रयास के बाद मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ. दुर्घटना को लेकर पुलिस ने जख्मी के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज किया है. इस मामले में अब तक पुलिस को जीपचालक का सुराग नहीं मिल पाया है.