22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 17 चेकपोस्ट से रखी जायेगी चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर नजर

समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें स्टैटिक निगरानी दल के कार्यों की समीक्षा की गयी

बक्सर. समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें स्टैटिक निगरानी दल के कार्यों की समीक्षा की गई.डीएम ने कहा कि निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 07 मई से स्टैटिक निगरानी दल क्रियाशील हो जायेंगे. डीएम ने वाहन जांच अभियान सख्ती से करने तथा अभ्यर्थियों अथवा किसी दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निर्वाचन व्यय से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई को हिदायत दिया. स्टैटिक निगरानी दल को वाहन चेकिंग के दौरान कैश, शराब, ड्रग्स आदि पर विशेष नजर रखने और जब्त करने पर जोर दिया गया. अभ्यर्थी व्यय कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्टैटिक निगरानी दल में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ईएसएमएस के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें दक्ष बनाया जाय. पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने कहा कि स्टैटिक निगरानी दल की प्रतिनियुक्ति पालीवार की गई है.सो दूसरे पाली वाले पदाधिकारी के आने के उपरांत ही प्रथम पाली वाले पदाधिकारी अपना चेक पोस्ट छोड़ेंगे. निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों अथवा कर्मियों को प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुल 17 जगहों पर बने हैं चेक पोस्ट जिले में कुल 17 जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिनमें महाराजगंज, डेंगाबाबा का डेरा, जवही दियर बांध, गंगौली बांध, वीर कुंवर सिंह सेतु (पुराना) बक्सर, वीर कुंवर सिंह सेतु (नया), अहिरौली घाट, कर्मनाशा नदी स्थित पुल (यादव मोड़ चौसा से गहमर रूट पर), देवल पुल (रामपुर से देवल होते हुए), पंजरांव पुल, भदवर मोड़, चौगाई गेट नंबर 02, काव नदी पुल (पचधरवा पुल), बसही पुल, कौवाखोंच पुल, करैला एवं पकडी मोड शामिल है. सभी चेक पोस्ट सी0सी0टी0वी0, पोस्टर, बैनर एवं अन्य संसाधनों से लैस रहेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ.महेन्द्र पाल, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्र, डुमरांव अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें