जिले के 22 केंद्रों पर होगी प्रसव की सुविधा

बक्सर (सदर) : ग्रामीण इलाकों में प्रसव के लिए परेशानी झेल रही प्रसूता महिलाओं के लिए खुशखबरी है कि अब उनके निकट के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कुल 22 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

बक्सर (सदर) : ग्रामीण इलाकों में प्रसव के लिए परेशानी झेल रही प्रसूता महिलाओं के लिए खुशखबरी है कि अब उनके निकट के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के कुल 22 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उपस्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने की व्यवस्था शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम धनंजय शर्मा ने बताया कि 20 से 25 दिनों के भीतर चयनित हुए जिले के 22 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व उपस्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर यह सुविधा सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मिल पाएगी.

उन्होंने बताया कि चयनित उपस्वास्थ्य केंद्रों पर दो एएनएम व प्रसव के दौरान उपयोग में आने वाली सारी दवाएं उपलब्ध रहेगी. डीपीएम ने कहा कि यदि कोई केंद्र बंद रहता है, तो वहां पदस्थापित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version