सात लोगों को नोटिस जारी

बक्सर : पुराना भोजपुर चौक स्थित एनएच 84 पर सड़क किनारे अवैध रूप से बालू का भंडारण कर कारोबार करने वाले लोगों के कारण आये दिन सड़क जाम होने से यात्रियों की काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि सड़क पर बालू का भंडारण कर कारोबार करने से आये दिन दुर्घटनाएं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

बक्सर : पुराना भोजपुर चौक स्थित एनएच 84 पर सड़क किनारे अवैध रूप से बालू का भंडारण कर कारोबार करने वाले लोगों के कारण आये दिन सड़क जाम होने से यात्रियों की काफी परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि सड़क पर बालू का भंडारण कर कारोबार करने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

इस मामले में अंचलाधिकारी केके सिंह ने सात लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर चौक स्थित एनएच 84 के आरा-बक्सर मार्ग के किनारे अवैध तरीके से बालू का भंडारण कर कारोबार किया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बालू के फैलने के कारण आये दिन दोपहिया वाहनचालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं.

थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अवैध तरीके से सड़कों पर बालू का भंडारण किया गया है, लेकिन पुलिस भी इस मामले में पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है. इस बीच डुमरांव के सीओ केके सिंह ने बताया कि अवैध रूप से बालू का भंडारण करने के आरोप में रवींद्र प्रसाद, मौलाना अहमद, सुरेंद्र ओझा, मो कारू, योगेंद्र सिंह, अनिल पांडेय, राम प्रवेश गोस्वामी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब नहीं देने पर कानूनी सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version