19 एमएम हुई बारिश, शहर में जगह-जगह जलजमाव

मंगलवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से शहर की अधिकांश सड़कों पर जलजमाव हो गया . कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 19 एमएम बारिश दर्ज किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 10:56 PM

बक्सर. मंगलवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से शहर की अधिकांश सड़कों पर जलजमाव हो गया . कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल 19 एमएम बारिश दर्ज किया गया. बारिश के बाद उमस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी. मुसाफिरगंज नेहरू स्मारक के पीछ गली में, और गजाधरगंज काली मां मंदिर की गली में घुटनेभर पानी जमा हो गया. वही बाजार समिति के परिसर समेत बुनियादी विद्यालय के परिसर में पानी जमा हो गया. फिसलनभरी सड़कों पर चलना लोगों के लिये दुश्वार रहा. बारिश के कारण स्टेशन रोड से रामरेखा घाट जाने वाली मुख्य सड़क पर कवलदह पार्क के पास जलजमाव दिखा. वही अंबेडकर चौक से जिलाधिकारी कार्यालय जाने वाली सड़क पर भी जलजमाव हो गया. जिस कारण पैदल चलने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही बुनियादी विद्यालय व नगर भवन के सामने भी सड़क कीचड़ से सन गया. हालांकि बारिश में शहर की अधिकांश सड़कें चलने लायक नहीं रही. नगर परिषद से लेकर राजपुर विधायक विश्वनाथ के घर से होकर ज्योति पुस्तकालय तक जाने वाली सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही पांडेयपट्टी, मोहनपुर, मलहचकिया, जासो, नई बाजार, जेल रोड में बसे इलाकों की स्थिति भी हल्की बारिश में ही बदतर हो गयी है. पुलिस चौकी के समीप जलजमाव के कारण आने जाने के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जबकि कोइरपुरवा, खलासी मुहल्ला में सड़कों का हाल बेहाल रहा. मुनीम चौक स्थित भगत सिंह पार्क, महिला जेल कारागार, सिविल लाइन इलाके में जलजमाव के कारण फिसलन भरी सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया. यहीं हाल पुराना थाना के समीप का रहा. यहां सड़क पर कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. वही बारी टोला, वनस्पतिनगर, आदर्श नगर, आदर्श कॉलोनी, मुसाफिरगंज, मठिया मोड़, मलहचकिया, कुंवर सिंह कॉलेज गेट, यमुना चौक, श्मशान मोड़, इटाढ़ी रोड, खलासी मुहल्ला, सब्जी मंडी, सिंडिकेट, सोहनीपट्टी, कोइरपुरवा की कई कॉलोनियों की सड़कों पर सुबह में गंदे पानी का जलजमाव हो गया. बारिश के कारण कई मुहल्लों में गुल रही बिजली मंगलवार की हुई बारिश के कारण कई मुहल्लों की बिजली कई घंटों तक गुल रही. जिस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर के मुसाफिरगंज, बाजार समित, जेल पइन रोड, सिविल लाइंस, जासो रोड में बिजली कटौती के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version