बक्सर
. जिले में चल रहे समकालीन अभियान के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन पर शराब तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी छापामारी रविवार को की गई. गुप्त सूचना के आधार पर रेल पुलिस ने दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी में खड़ी ट्रेन से 1 नंबर प्लेटफॉर्म पर छापेमारी की. इस दौरान समय की नजाकत को देखते हुए तस्कर मौके से फरार हो गये. इस दौरान जांच के क्रम में ट्रेन में रखे गये 11 पिट्ठू बैग से विभिन्न ब्रांड की कुल 196 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया. फिलहाल पुलिस फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सुविधा के आधार पर की गयी छापेमारी में यह सफलता प्राप्त हुई है. यह कार्रवाई शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

