पंचायत सचिव की ट्रेन से कटने से मौत
डुमरांव (नगर) : ट्रेन में चढ़ने के क्रम में पैर फिसलने से गड़हनी के पंचायत सचिव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरांव निवासी सह गड़हनी के पंचायत सचिव गोपाल जी गुरुवार की अहले सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए डुमरांव रेलवे स्टेशन […]
डुमरांव (नगर) : ट्रेन में चढ़ने के क्रम में पैर फिसलने से गड़हनी के पंचायत सचिव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरांव निवासी सह गड़हनी के पंचायत सचिव गोपाल जी गुरुवार की अहले सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए डुमरांव रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां बक्सर-पटना मोकामा शटल में चढ़ते वक्त उनका बैग ट्रेन के अंदर रह गया और प्लेटफॉर्म से ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गये और ट्रेन से कटने से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी जैसे ही उनके परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के पुत्र श्यामबाबू तथा अंजनी कुमार केशरी स्टेशन पहुंचे. उन्होंने बताया कि पिता को गुरुवार को पेंशन बांटना था और बुधवार को ही पैसा निकाल कर शाम को घर लौटे और गुरुवार को यह दर्दनाक घटना हो गयी.
मृतक के पुत्र अंजनी ने बताया कि बैग में लगभग दो लाख रुपये, चेकबुक तथा सरकारी कागजात थे. स्टेशन मास्टर केएम प्रसाद को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई, तो मोकामा शटल बिहिया पहुंचने वाली थी. स्टेशन पर पहुंचते ही उक्त बोगी की जांच की गयी, लेकिन पैसा तथा कागजातों से भरा बैग नहीं मिल सका.
गड़हनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदानंद दूबे ने बताया कि गोपाल जी हरपुर तथा गड़हनी सदर के पंचायत सचिव का काम देख रहे थे और गुरुवार को उन्हें पेंशन सहित अन्य काम करना था, लेकिन उनकी मौत ने सबको मर्माहत कर दिया है.